अपनी बात | अधिवक्ता चुनाव Skip to main content

अपनी बात | अधिवक्ता चुनाव

मै आश्चर्य चकित हूँ कि वकीलों के पास संगठनात्मक चुनावों में व्यय करने के लिए इतना अधिक धन कहां से आता है। पूरे के पूरे न्यायालय परिसर वकीलों के बड़े चित्रों वाले रंग -बिरंगे पोस्टरों से ढक जाते है। दीवाले, दरवाजे कुरूप हो जाते है। कहां से यह धन आता है जिससे बड़ी संख्या में नये सदस्य केवल चुनाव के अवसर पर बनाए जाते है, हालाकि मार्डल बाईलाज ने काफी नियंत्रित किया है। पुराने सदस्यों का बकाया सदस्यता शुल्क अदा हो जाता है।पीने और खाने वालों की शामें तो छोड दे सुबह व दोपहर भी गुलजार हो जाती है। जो वकील कानून की किताबें नही खरीद सकता है चुनाव के लिए कैसे और किस प्रकार रूपयों का जुगाड़ लगाता है, क्यों और किस लिए ? इन प्रश्नों के उत्तर किसी को खोजने नहीं है। कचहरी की दीवालो पर यह स्पष्ट रूप से लिखें हुए है । आज के वकीलों का अधोपतन निश्चित ही अधिवक्ता समाज के लिए ही नही, सम्पूर्ण न्यायिक व्यवस्था खतरे की घंटी है। कचहरी में प्रवेश लेने वाला नवागन्तुक अधिवक्ता संगठनों के चुनाव में सफलता को बधाईयों के बहाने अपने नामों के प्रचार की यह होड़ केवल कचहरी तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि शहर की मुख्य सड़कों को छोड़कर दुर देहातों में वकीलों के नामों के बैनर बधाई देते नजर आते हैं ।  क्या अब वकीलों को अपनी योग्यता और प्रतिभा पर भरोसा नहीं रह गया है, जो प्रचार व विज्ञापन के बनावटी साधनों का सहारा ले रहे हैं। अधिवक्ता संघ तो शायद कोई कदम इस पतन को रोकने का उठाने का साहस नहीं रखते लेकिन विचारवान अधिवक्ताओं को निश्चित ही छोटे-छोटे अधिवक्ता मंचों के माध्यम से इस प्रकार के कदमों की भर्त्सना अवश्य करनी चाहिए। अधिवक्ता और प्रचार के द्वारा अपना माल बेचने वाले दुकानदार के बीच का अन्तर समाप्त होने से बचाना जरूरी है। अधिवक्ता की अपनी प्रतिष्ठा धन या प्रचार से जुड़ी नहीं है ।  एक निर्धन, ईमानदार अधिवक्ता की प्रतिष्ठा धनवान मगर घूस दिलाने वाले या प्रचार आधारित अधिवक्ता से कहीं ज्यादा आज भी है और भविष्य में भी रहेगी ।
   ----- विधिनय 
     ------- शिव प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट दीवानी कचहरी मऊ







YOUR POINT | LAWYER ELECTION

___
I wonder where the lawyers have so much money to spend in organizational elections. The entire court premises are covered with colorful posters with large pictures of lawyers. Walls, doors become ugly. Where does this money come from which a large number of new members are created only on the occasion of elections, although Mardal Bylaws has controlled a lot. The outstanding membership fee of the old members gets paid. Except in the evenings of drink and eaters, there is a buzz in the morning and afternoon too. The lawyer who cannot buy the books of law, how and for what kind of money he uses for election, why and for what? Nobody has to find answers to these questions. It is clearly written on the walls of the court. The abolition of today's lawyers is certainly not only for the advocates society, The entire judicial system is a bell of danger. The competition for the promotion of their names on the pretext of congratulating success in the election of the newcomer advocates who have entered the office is not limited to the court itself, but except in the main streets of the city, in the countryside, the banners of the names of lawyers greeted Come. Are lawyers no longer confident of their ability and talent, who are resorting to artificial means of publicity and advertising? The Advocates Association may not have the courage to take any step to prevent this downfall, but the thinking advocates must certainly condemn such steps through small advocacy forums. It is necessary to avoid the gap between the advocate and the shopkeeper selling his goods through publicity. Advocate's own reputation is not associated with money or publicity, A poor.
------विधिनय ( Vudhinay - Law )
   ---  Shiv Prasad Srivastav

Follow Me On :


Popular Posts