नेता जी पर पारिवारिक विशेष

 " नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म  23 जनवरी सन्  1897 दिन - शनिवार को  12 बजकर  15 मिनट पर हुआ। इनका जन्म वर्तमान उडीसा प्रदेश की राजधानी कटक में हुआ। इनके पिता का नाम - श्री जानकी नाथ बोस , माता का नाम - श्रीमती प्रभावती बोस व बड़े भाई का नाम - श्री शरतचंद्र बोस तथा परिचारिका का नाम - शारदा देवी है। नेताजी  प्राथमिक विद्यालय में पढने हेतु सन्  1902 में " पी.ई.स्कूल   "( प्रोटेस्टेंट यूरोपियन स्कूल ) में गये। नेताजी जनवरी  1909 मे माध्यमिक शिक्षा के लिए कटक के " रेविनशा कालिजिएट स्कूल " में प्रवेश लिया। आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता के " प्रेसीडेंसी कालेज " में सन्  1911 मे प्रवेश लिया तथा सन् 1917 मे " स्कॉटिश चर्च कालेज " मे प्रवेश लिया । जुलाई सन् 1920 मे नेताजी आई.सी.एस मे प्रवेश पा लिए तथा  22 अप्रैल सन् 1921 को उन्होंने आई .सी. एस. से त्याग पत्र दे दिया।
  नेताजी की पत्नी का नाम - एमिली शकेल बोस तथा पुत्री का नाम - अनिता पफाक  है। अनिता की शादी जर्मन सांसद डॉ. मार्टिन पफाक  से हुई ।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी एमिली शकेल बोस की मृत्यु  13 मार्च सन् 1996  को आग्सबर्ग  (जर्मनी ) मे  86 वर्ष की अवस्था में हुई । मै स्वतंत्रता संग्राम के इस महान योद्धा, बहादुर रहनुमा, युवा दिलो के प्रेरणा स्रोत, इस ज्योति पुंज, इस अद्वितीय प्रतिभा, इस विप्लवकारी आत्मा को सत-सत प्रणाम करता हूं ।"
---शिव प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट दीवानी कचहरी मऊ