माता सीता पवित्र होने के बावजूद त्यागी क्यों गयी ?

 माता सीता पवित्र होने के बावजूद त्यागी क्यों गयी ?    
     क्योंकि - 
   " आदर्श पुरूष अपने आचरण में साधारण ढीला भी रहने दे, तो दूसरे लोग उनका उदाहरण लेकर बडे-बडे दोष करने लगते है ।
                     कहीं इसी बात को लेकर स्त्रियाँ अपने आचरण का समर्थन न करने लगें और पुरुष भी आचरण बिगाड न ले ।
       यह सोचकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने प्रति यह कठोर भीषण कठोरता करनी पड़ी, उन्हें शासकों के सामने भी यह आदर्श रखना था कि प्रजा की आदर्श की रक्षा के लिए शासक को कहां तक व्यक्तिगत त्याग करने को तैयार रहना चाहिए । "
      -----------  Shiv Prasad Srivastav
   
Shiv Prasad Srivastav
Advocate Shiv Prasad Srivastav