विधि - विचार
(1) विश्व के महानतम भ्रमों मे से एक आशा यह भी है कि इस संसार की बुराइयां कानून के द्वारा हटाई जा सकती है ।
(2) यह शाश्वत भ्रम है कि कानून सर्वशक्तिमान है और इस सम्बंध में कानून बना दिए गए है ।
(3) शीघ्रता में बनाये लोकप्रिय कानून बाद में पश्चाताप के कारण होते हैं ।