विधि - विचार
" अधिवक्ता संघों ( बार कौं ) द्वारा हड़ताल का आह्वान करने पर अधिवक्ता ऐसे प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नही है ।इस प्रकार के प्रस्ताव का उल्लंघन कर के न्यायालय कार्य करने वाले अधिवक्ता को निष्कासन या अन्य कोई दंड नहीं दिया जा सकता है । अधिवक्ता किसी मामले में विरोध प्रकट करने के लिए प्रतीक चिन्ह लगा सकते है या अन्य साधन अपना सकते है जिससे न्यायालय कार्य प्रभावित न हो ।"
------- शिव प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट दीवानी कचहरी मऊ ( उ.प्र )